पटना, नवम्बर 26 -- एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-एक मुख्यालय द्वारा केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के तहत ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) के बैनर तले ऊर्जा संरक्षण के लिए राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को ज्ञान भवन में ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसका उद्देश्य बिहार के स्कूली छात्रों को ऊर्जा संरक्षण एवं सतत जीवन शैली के महत्व को सृजनात्मक रूप से अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित करना है। प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 10 तक के रिकॉर्ड 5,961 छात्र-छात्राओं ने इसमें पंजीकरण कराया। राज्यभर के 106 विद्यालयों में आयोजित प्रारंभिक चरणों के बाद 100 चयनित छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। जहां वे ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े विषयों पर ऑन-स्पॉट पेंटिंग बनाएंगे। इस दौ...