रांची, नवम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड द्वारा आयोजित एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज 2025 का क्षेत्रीय चरण शनिवार को रांची में आयोजित हुआ। झारखंड के इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थानों से 57 टीमों ने भाग लेकर तकनीक, ऊर्जा, पर्यावरण और समसामयिक विषयों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले में एक्सएलआरआई जमशेदपुर की टीम के अनीकेत वर्मा और चिराग चैतन्य ने पहला और एक्सएलआरआई टीम के विष्रुत राणा और सृष्टि सोनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बीआईटी मेसरा की प्रतिभागी जान्हवी ओझा और दिव्यांश सिंह की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को क्रमशः Rs.60 हजार, Rs.30 हजार और Rs.20 हजार के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। चौथे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को Rs.8-8 हजार के प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनटीपीसी ...