लातेहार, अगस्त 19 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत गेरेंजा गांव में सोमवार को एनटीपीसी कर्मियों को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी के कुछ कर्मी गेरेंजा गांव पहुंचकर ग्रामीणों को बहलाने फुसलाने के नियत से आए थे। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और गांव में आए कंपनी के लोग ग्रामीणों के साथ घंटों तर्क वितर्क किया। ग्रामीणों ने कहा कि जान देंगे ,जमीन नहीं देंगे और कंपनी के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी स्थानीय ग्रामीणों को डराने का कोशिश कर रही है। लेकिन हम ग्रामीण एकजुट है ,डरने वालों में से हम नहीं है। हम अपने फसल योग जमीन को किसी भी कीमत पर कंपनी को नहीं देंगे। बाहरी कंपनी गांव में आकर गांव के लोगों को कुछ दिन बाद बेरोजगार कर देती है,खुद राजा बन जाती है और ग्रामीणों को गर...