मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता जिले में गुरुवार को 'विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (एनटीडी) दिवस मनाया गया। इस वर्ष इसका थीम 'जनप्रतिनिधि और समुदाय को एकजुट होकर एनटीडी रोगों के खिलाफ कार्रवाई कर इसे समाप्त करने की अपील करना रहा। इस दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि एनटीडी रोगों के उन्मूलन के लिए सभी को एकजुट होना होगा। इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर सबसे कमजोर समुदायों में अनुमानित 1.5 अरब लोगों को एटीडी रोग और इसके दुष्चक्र से मुक्त करना है। विश्व एनटीडी दिवस के उद्देश्य और मुद्दों को ध्यान में रखते हुए जिले के बोचहां के राज्य उत्क्रमित मध्य विद्यालय पटियासा तथा शर्फुद्दीनपुर में जीविका दीदीयों के साथ रैली का आयोजन किया गया। पटियासा में स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को 10 फरवरी से होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के बार...