हाजीपुर, मई 27 -- सहदेई बुजुर्ग। सं .सू. देसरी प्रखंड क्षेत्र के गाजीपुर चौक स्थित ज्योत्सना प्रिंसी सिंह नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षणरत सत्र 2023-25 के सैकड़ों प्रशिक्षुओं का फाइनल परीक्षा प्रारंभ हो गया है। यह परीक्षा आगामी नौ जून तक चलेगी। परीक्षा केन्द्र एसपीएस कॉलेज जफराबाद में बनाया गया है। परीक्षा ऑल इंडिया अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन नई दिल्ली द्वारा के निर्देश में लिया जा रहा है। छात्र छात्राओं ने प्रथम दिन एनटीटी का प्रथम दिन उच्चतर शिक्षा मनोविज्ञान का दिया। केंद्राधीक्षक प्रीतेश कुमार ने बताया कि तीन अलग अलग कमरों में परीक्षा संचालित की जा रही है। जिसमे छः व्याख्याताओं को परीक्षा संचालन के लिए लगाया गया है। सहदेई -02- देसरी में एनटीटी का फाइनल परीक्षा देते हुए प्रशिक्षु और जांच करते हुए केन्द्राधीक्षक।

ह...