जमशेदपुर, अप्रैल 5 -- एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों हैदराबाद एवं विशाखापत्तनम स्थित डॉ रेड्डी कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। इस कंपनी द्वारा एनटीटीएफ के 27 छात्रों को 3.50 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया, जो एक वर्ष पूर्ण होने पर 4 लाख किया जाएगा ।सभी छात्रों ने तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे अपनी जगह इस कंपनी में बनाई। चयनित छात्रों में 22 छात्र एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के डिप्लोमा इन मेकेट्रोनिक्स एंड स्मार्ट फैक्टरी इंजीनियरिंग के हैं। वहीं 5 छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एंबेडेड सिस्टम के हैं। तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रोसेस के बाद मेकाट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट से श्रेया मंडल, अंकिता श्रीवास्तव, तन्नु कुमारी, अल्पा कुमारी मुस्कान परवीन, स्नेहा कश्यप रेखा कुमारी, सोमिल, मनी...