जमशेदपुर, मई 17 -- एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों कई कंपनियों द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसमें बंगलौर स्थित कंपनी एटीएआई , इनफिनिटी लर्न एवं इंटर्नजलर्न शामिल है। सभी कंपनियों द्वारा सर्वप्रथान लिखित परीक्षा,छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा,तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया।जिसमे छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वांगित किया।कंपनी द्वारा डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के फाइनल ईयर के छात्रों को चयनित किया गया।बंगलौर स्थित इंफिनिटी लर्न कंपनी द्वारा अंकिता रिया, अंशिका कुमारी को 3.5 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया। वही एटीएआई कंपनी द्वारा सृष्टि सिंह को 4 लाख के पैकेज पर बंगलौर स्थित लोकेशन के लिए चुना गया। फाइन...