जमशेदपुर, मई 3 -- एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी मे बीते दिनों आरकेएफएल कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया,जिसमे 35 छात्रों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए 35 छात्रों को जमशेदपुर स्थित आरकेएफएल कंपनी द्वारा चयनित किया गया। छात्रों की सफलता एवं मेहनत से पूरा संस्थान गौरवान्वित है। सभी चयनित छात्र एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के हैं।कंपनी द्वारा एनटीटीएफ के टूल एंड डाई ब्रांच के 9 छात्र जिसमे विवेक कुमार मिश्रा,होनहार कुमार,आकाश कुमार सिंह,आर सुरेश गौंडर, अंशू कुमार,दीपांकर केशरी,हर्ष प्रसाद,प्रशांत कुमार पाण्डेय,सूर्यकांत दास शामिल है। वोही मेकाट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट से अनिशा रॉय,श्वेता कुमारी,तनु कुमारी,अनिकेत वर्मा, ई आर मिलिंद, एरोन, अभिषेक,रौनक झा,राजू हांसदा,आदित्य सिंह,राजा बेग,सुखदेव,आदित्य...