आगरा, जुलाई 3 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि से संबद्ध बीएड कॉलेजों की ओर से विभिन्न स्तर पर प्रवेश के लिए मांग शुरू हो गयी है। सी-इम्पैक्ट इन्स्टीट्यूट की ओर से विवि कुलसचिव को पत्र दिया गया है। इसमें कहा गया है कि एनसीटीई की नॉर्थन रीजनल कमेटी की 442वीं बैठक में उनके विड्राल ऑर्डर को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही कॉलेज की मान्यता को पुनः बहाल कर दिया गया है। ऐसे में कॉलेज को एनसीटीई के द्वारा लिए गए फैसले के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। कॉलेज प्राचार्य की ओर से दिए गए पत्र में विवि से कॉलेज को बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल कराए जाने की मांग की है। कोर्ट से लगा स्टे, अब विवि प्रवेश प्रक्रिया में करे शामिल एक्मे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने ओर से हाईकोर्ट के स्टे के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया में ...