कटिहार, फरवरी 16 -- कटिहार, एक संवाददाता यदि आप रेलवे क्षेत्र के स्टेशन के आसपास या रेलवे कॉलोनियों में अतिक्रमण कर रहे हैं तो आपको सावधान व सतर्क होने की जरूरत है। रेलवे अतिक्रमण मुक्त रेलवे परिसर को करने के लिए निरंतर अभियान चला रही है। सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अपने क्षेत्राधिकार में रेलवे जमीन पर अनधिकृत निर्माणों को हटाने के लिए परिसर में रेलवे कार्यों की सुरक्षा, संरक्षा और सुचारू परिचालन सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत कटिहार रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल समय-समय पर प्रमुख रेलवे स्थानों पर जांच और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाती है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि इंजीनयरी विभाग को आरपीएफ के सहयोग से कटिहार रेल मंडल क्षेत्र के पश्चिम बंगाल में अवस्थित विभिन्न रेलवे स...