हापुड़, जून 17 -- एनजीटी से बचने के लिए हापुड़ के पटाखा बनाने वाले व्यापारी ने पिछले कुछ सालों से गंगा पार जनपद अमरोहा का रूख कर लिया था। सोमवार को अमरोहा में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गया। इस फैक्ट्री का स्वामी निवासी हापुड़ निवासी सैफू रहमान उर्फ सैफ है। बताया गया कि सैफ पहले हापुड़ में ही पटाखा बनाने का कार्य करता था, लेकिन सख्ती के कारण कारोबार को अमरोहा शिफ्ट कर दिया । घटना के बाद उसके मकान पर ताला लगा था, लेकिन शाम को एक महिला घर में आई थी, अन्य परिजन घर नहीं पहुंचे। अमरोहा में अतरासी कलां में संचालित पटाखा फैक्ट्री में सोमवार को विस्फोट के बाद जोरदार धमाका हुआ। आसपास में मलबा फैल गया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इस हादसे में चार म...