चक्रधरपुर, जून 11 -- सोनुवा।एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल लागू होने बाद भी गुदड़ी व गोइलकेरा क्षेत्र में स्थित कारो नदी से अवैध बालू का कारोबार धडल्ले से हो रही है। जिसकी सूचना मिलने पर पोड़ाहाट अनुमंडल चक्रधरपुर के एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने छापेमारी कर बुधवार अहले सुबह चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य सड़क के विभिन्न जगहों से अवैध बालू लदे कुल आठ ट्रैक्टर टॉली को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया। 10 जून को एनजीटी लागू होने के बाद नदियों से बालू उठाव पर पूरी तरह रोक लग गयी है। लेकिन, इस आदेश को दरकिनार कर मंगलवार शाम से लेकर बुधवार अहले सुबह तक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर टॉली का परिचालन चल रहा था। जिसकी सूचना पर एसडीओ ने छापेमारी कर सोनुवा थाना क्षेत्र से तीन व चक्रधरपुर थाना क्षेत्र से पांच बालू लदे ट्रैक्टर टॉली को जब्त कर सोनुवा व चक्रधरपुर थाना को स...