गिरडीह, सितम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरडीह में बालू की तस्करी इन दिनों चरम पर है। रात तो रात दिन में भी खुलेआम ट्रैक्टरों से बालू की तस्करी की जा रही है। गांव देहात से लेकर शहर की उसरी नदी बालूघाटों से भी बालू की तस्करी की जा रही है। पूरे देश भर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बनाया गया नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानि एनजीटी के द्वारा स्पष्ट आदेश है कि 15 अक्टूबर तक झारखण्ड की नदियों से बालू नहीं निकाला जाएगा लेकिन गिरिडीह में इसका घोर उल्लंघन हो रहा है। यहां बता दें कि एनजीटी को एक विशेष कोर्ट का भी दर्जा प्राप्त है। ऐसे में उसके आदेश की अवहेलना बड़े सवाल उठाता है। इस काले कारोबार से जुड़े लोगों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि गांव-देहात के अलावा शहर जहां जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी बैठते हैं उनके अगल बगल की नदियों से भी बालू निकाल...