नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में दावा किया कि उन्होंने रघुबीर नगर के बी-ब्लाक स्थित अखिल भारतीय नेत्रहीन संघ के स्कूल के पास मौजूद डलावघर को औपचारिक रूप से बंद कर दिया। साथ ही आसपास के इलाके में साफ-सफाई कर दी है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। स्कूल के नजदीक अब भी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जिसकी दुर्गंध से नेत्रहीन छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एनजीटी को पेश की गई रिपोर्ट में निगम ने बताया कि डलावघर डी-पांच को औपचारिक रूप से बंद कर दिया। साथ ही बताया कि डलावघर को बंद करने के बाद स्कूल से करीब 200 मीटर की दूरी पर फिक्स्ड काम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (एफसीटीएस) चालू करा दिया है। जिसकी मदद से कचरा निस्तारण आसान हो जाएगा। लेकिन मंगलवार को हिंद...