लातेहार, जुलाई 31 -- लातेहार, प्रतिनिधि। एनजीटी के रोक के बावजूद लातेहार के ग्रामीण क्षेत्रों में बालू का अवैध ढुलाई जारी हैं। मामला सदर प्रखंड के भुसूर गांव का हैं। जहां सदर प्रखंड के भूसूर पंचायत में डीएमफटी मद की राशि से खेल स्टेडियम के बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है। स्टेडियम निर्माण के लिए संवेदक द्वारा लगातार बालू का उठाव भूसूर गांव के औरंगा नदी से किया जा रहा है। संवेदक द्वारा जेशीबी मशीन से औरंगा नदी से बालू का उठाव किया जा रहा है, जो पूरी तरह अवैध है। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी संवेदक अपनी मनमानी पर अड़ा हुआ हैं। पूर्व मुखिया सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष आर्सेन तिर्की ,आदि ग्रामीणों ने कहा कि एनटीजी द्वारा मॉनसून को देखते हुए 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू उठाव पर रोक रहती है। बावजूद इसके जिले मे लगातार बालू का अवैध...