हजारीबाग, जुलाई 8 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि एनजीटी द्वारा रोक लगाये जाने के बावजूद भी बड़कागांव में बालू का अवैध कारोबार जारी है। बताया जाता है कि आठ बजे रात से लेकर रात भर हाईवा द्वारा बालू की ढुलाई होती है। जिन क्षेत्रों से हाईवा ,ट्रैक्टर गुजरते हैं ,उन क्षेत्रों के लोगों की नींद हराम हो जाती है। प्रशासनिक अधिकारियों भी इस मामले में चुप्पी साध लि या है। जिससे बालू माफिया की लाखों रुपये की कमाई हो रही है। वहीं सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है। बालू की ढुलाई के कारण पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ रहा है। बालू माफिया बड़कागांव के नदी के पुल के नजदीक से बालू का उत्खनन कर रहे हैं। जिससे पुल पर भी खतरा मंडरा रहा है। लोगों का कहना है कि बालू के इस अवैध कारोबार में पुलिस की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। दिखावा के लिए कभी कभी पुलिस कार्रव...