लातेहार, जून 30 -- लातेहार प्रतिनिधि। एनजीटी के रोक के बावजूद शहर के चटनही स्थित औरंगा नदी छठ घट से अवैध रूप से बालू का उठाव लगातार किया जा रहा है। नदी से तेजी से बालू खनन व उठाव के कारण नदी के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि बारिश के बाद नदी में हल्का पानी का जलस्तर कम हुई हैं। इसी का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालकों का गिरोह अहले सुबह 4:00 बजे से ही जिला मुख्यालय के औरंगा नदी के करमाचुंआ, जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप पुल के पास, विशुनपुर पुल के समीप, पंपू कल और होटवाग परसही के किनारे समेत अन्य घाटों से प्रत्येक दिन लगभग कई बार ट्रैक्टर द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा है। रविवार को भी अहले सुबह दो ट्रैक्टर बालू का उठाव कर रहें थे जबकि एक ट्रैक्टर नदी की ओर जाता दिखाई दिया। औरंगा नदी के कई घाटों से अवैध रूप से हो रहे बालू उठाव के कार...