गुमला, जून 14 -- चैनपुर प्रतिनिधि चैनपुर अनुमंडल के चैनपुर और जारी प्रखंड स्थित शंख और लावा नदी से इन दिनों एनजीटी के सख्त प्रतिबंध के बावजूद बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन किया जा रहा है। एनजीटी ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक झारखंड की नदियों से बालू उठाव पर पूरी तरह रोक लगाई है,ताकि मानसून के दौरान नदियों के पारिस्थितिक तंत्र को संरक्षित किया जा सके। लेकन चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। चैनपुर और कमलपुर बालू घाट पर प्रतिदिन सुबह से शाम तक सैकड़ों ट्रैक्टरों के जरिए बालू उठाव हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घाट किसी निजी टेंडरधारी के हवाले कर दिया गया हो, ऐसी स्थिति बन गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यहां से उठाया गया बालू छत्तीसगढ़ के जशपुर तक भेजा जा रहा है। यह न सिर्फ एनजीटी और राज्य सरकार के आदेशों की अव...