गढ़वा, जून 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत सुलभ और सरकार की ओर से निर्धारित दर के अनुसार लोगों को बालू नहीं मिल पा रहा है। बरसात के मौसम में तो बालू की पहले से भी अधिक किल्लत होने की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान में आम लोग या विकास कार्य के लिए लोग ऊंचे कीमतों पर बालू लेने को विवश हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार अभी कई विकास कार्य बालू के अभाव में लंबित हैं। पीएम आवास, अबुआ आवास सहित अन्य योजनाओं के लाभुक उचित मूल्य पर बालू नहीं उपलब्ध होने के कारण योजना को पूरा करने में असमर्थता जता चुके हैं। एनजीटी के निर्देश पर 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू के उठाव पर रोक लगा दी गई है। उसी तरह निजी मकान या अन्य तरह के कंट्रक्शन के कार्य करने वाले लोग भी बालू उपलब्धता आसानी से नही होने के कारण परेशान हैं। हांलाकि खनन विभाग की ओर से जिले में बालू की क...