फरीदाबाद, जून 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर ग्रीन बैल्ट में शराब ठेके खोले जा रहे हैं, वो भी प्रशासनिक मंजूरी के साथ। इससे न सिर्फ एनजीटी के नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी नुकसान पहुंच रहा है। शहर के प्रमुख मार्ग जैसे हार्डवेयर चौक से प्याली रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्थित सेक्टर 58, ग्रेटर फरीदाबाद के रिहायशी इलाके और ग्रीन बेल्ट क्षेत्र शराब के ठेकों से पट गए हैं। नए टेंडर प्रक्रिया में कई स्थानों पर ठेके खोल दिए गए हैं तो कई जगह पर ग्रीन बैल्ट में खुले ठेकों को रिन्यू कर दिया गया है। ग्रीन बेल्ट का मतलब होता है ऐसी हरित भूमि जो वनों, पर्यावरण संतुलन और स्वच्छ वायु के लिए संरक्षित होती है, न कि व्यावसायिक गतिविधियों और शराब बिक्री जैसे धंधों के लिए। सूत्र...