देवरिया, जुलाई 6 -- लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत लार के इंदिरा नगर वार्ड में बड़ा नाला का पानी एक व्यक्ति के निजी कब्रिस्तान की जमीन में बह रहा था। जिसकी शिकायत नगर के एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली में परिवाद दाखिल कर किया था। लार के चौक वार्ड निवासी नूर सेहर लारी ने राज्य सरकार व अन्य के खिलाफ इंदिरा नगर वार्ड में अपने निजी कब्रिस्तान में बह रहे नाला का पानी की शिकायत परिवाद दाखिल कर किया था। शिकायत के बाद राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली ने द्वि सदस्यी जांच कमेटी गठित किया था। एन जी टी के निर्देश पर शुक्रवार को नगर पंचायत लार पहुंचे डॉ असलम अंसारी अपर निदेशक व संदीप चौहान पर्यावरण विशेषज्ञ स्टेट पी एम यू , डीपीएम देवरिया यादवेश कुमार यादव, एस बी एम नगरीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ ने इंदिरा नगर वार्ड के...