शामली, जनवरी 31 -- राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने जिले के मंडावर गांव में अवैध रेत खनन की शिकायत पर सुनवाई करते हुए आगामी आदेशों तक रोक लगा दी है। जिला प्रशासन ने ने एनजीटी के आदेशों के अनुपालन में मंडावर में खनन बंद करा दिया है। शिकायत कर्ता फारूख की ओर ने एनजीटी में मामला दर्ज कराया गया था कि शामली के मंडावर में रेत खनन के दौरान एनजीटी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। आरोप है दो कंपनियां अवैध रुप से रेत खनन कर सरकार के राजस्व को भी चूना लगा रही है। इस मामले में एनजीटी में सुनवाई चल रही है। एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और अन्य ने यह आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि मंडावर में अवैध रुप से रेत खनन के मामले में आगामी सुनवाई तक खनन पर रोक लगाई जाती है। मामले की अगली सुनवाई 26 मई में होगी। जिला खनन अधिकारी ए...