फरीदाबाद, दिसम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर सरेआम ग्रीन बेल्ट में शराब ठेके खोले जा रहे हैं। इससे न केवल हरियाली का नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि ग्रीन बेल्ट भी खत्म होती जा रही है, जिससे लेकर पर्यावरण प्रेमियों में काफी रोष है। शहर में बाइपास रोड पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड के रूप में विकसित किया गया है। इस मार्ग पर वाहनों का दवाब लगातार बढ़ता रहा है।एक्सप्रेस वे के निर्माण से पहले एनएचएआई की ओर से यहां ग्रीन बेल्ट में लगे करीब एक लाख पेड़-पौधे काट दिए थे। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इनके स्थान पर नए पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। हाल ही में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से सेक्टर-37 से सेक्टर-65 तक करीब एक लाख पेड़-पौधे लगाए गए, अभी लगभग दो लाख पेड़...