मेरठ, मई 4 -- मेरठ। गावड़ी में कूड़ा निस्तारण सही से नहीं होने के छह साल पुराने मामले में एनजीटी के आदेश पर एसडीएम सदर ने नगर निगम का बैंक खाता सीज कर दिया है। बैंक प्रबंधक को आदेश दिया गया है कि जुर्माने की बकाया राशि 24 लाख 28 हजार 125 रुपये उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के खाते में ट्रांसफर किया जाए। तब तक खाता सीज रहेगा। 2019 में एनजीटी में शिकायत हुई थी कि गावड़ी में सही तरीके से कूड़ा निस्तारण नहीं होने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस पर एनजीटी ने जांच कराई। जांच के दौरान नगर निगम पर 24 लाख 28 हजार 125 रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जुर्माना वसूली के लिए कहा गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कई बार नोटिस जारी किया गया। नगर निगम ने गंभीरता नहीं दिखाई। इसके बाद वसूली प्रमाण पत्र (आरसी) के लिए...