नई दिल्ली, मई 11 -- - मयूर विहार एसडीएम कार्यालय ने की कार्रवाई, एनजीटी के समक्ष पेश की रिपोर्ट नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की सख्ती के बाद यमुना खादर में दो अवैध बोरवेलों को सील कर दिया गया है। यह जानकारी मयूर विहार सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने एनजीटी के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी। रिपोर्ट में बताया गया कि मयूर विहार एसडीएम कार्यालय ने भूजल दोहन के खिलाफ कार्रवाई की है। मयूर विहार थाने के पुलिसकर्मियों के साथ हस्ताक्षरकर्ता ने संबंधित स्थल का दौरा किया। उस दौरान यमुना खादर में एक नर्सरी के पास दो अवैध बोरवेल पाए गए। उसी समय दोनों बोरवेलों को सील कर दिया गया। अदालत को एसडीएम ने बताया कि काफी कोशिशों के बावजूद इन बोरवेल के मालिकों या संरक्षकों की पहचान नहीं हो सकी। --- मीडिया रिपोर्ट का अदालत ने लिया था ...