हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी संस्थान में शनिवार को एनजीटी की ओर से मौसम परिवर्तन एवं नदियां पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। स्वामी दर्शनानन्द गुरुकुल के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि न्यायिक सदस्य एनजीटी न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी का स्वागत किया गया। न्यायमूर्ति त्यागी ने एनजीटी के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि आज कल लोगों द्वारा एनजीटी के आदेश का उलंघन करने का ही परिणाम है कि मौसम में परिर्वत हो रहा है। नदियों को नालों का रूप देकर वहां अधिकरण किया जा रहा है। पेड़ों को काटा जा रहा है, जिसकी वजह से बाढ़, भूस्खलन आदि से पर्यावरण को हानि हो रही है। संस्था के निदेशक जय लक्ष्मी ने विचार रखें। इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स अंजुम सिद्दकी, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता, पंक...