कोडरमा, जुलाई 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की रोक के बावजूद बदुलिया घाट क्षेत्र में अवैध बालू उठाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को सर्किल अधिकारी (सीओ) गौतम कुमार एवं जयनगर थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान बालू से लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए गए, हालांकि दोनों वाहन चालकों ने मौके से फरार होकर गिरफ्तारी से बचने में सफलता पा ली। जब्त ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर जयनगर थाना परिसर लाया गया, जहां इस संबंध में थाना केस दर्ज की गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि एनजीटी दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त लोगों पर सतत अभियान चलाया जाएगा। संबंधित विभागों से समन्वय बढ़ाते हुए आगे भी ऐसी कार्रवाई की चेतावनी दी गई ह...