साहिबगंज, दिसम्बर 31 -- साहिबगंज। स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ व डेवलपेमेंट पार्टनर्स के साथ सीएस डॉ. रामदेव पासवान ने संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में बुधवार को बैठक की। बैठक में सीएस ने जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर काम कर रहे एनजीओ व डेवलपमेंट पार्टनर्स के प्रतिनिधियों से क्षेत्र में काम के दौरान आने वाली समस्या, काम की स्थिति व लोगों की भावनाओं की जानकारी ली। सीएस ने कहा कि स्वंय सेवी संस्थाएं अपने-अपने ढंग से काम करते हैं, लेकिन हम दोनों का एक ही उद्देश्य है। लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंच सके। इसके लिए अपका नियमित रिपोर्टिंग व सुझाव जरूरी है। स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए आपको यहां काम करने भेजा गया है। इसलिए विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर काम करने की जरूरत है। सीएस ने कहा कि यदि काम क...