देहरादून, फरवरी 24 -- आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन सम्बद्ध सीटू ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन देकर स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ काम करने से इंकार किया है। यूनियन की जिला अध्यक्ष रजनी गुलेरिया ने बताया कि कई सारे एनजीओ आंगनबाड़ियों को बार-बार किसी न किसी प्रकार के प्रशिक्षण के लिए उन्हें बैठकों में बुलाते रहते हैं। जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। विभाग द्वारा उन्हें दिया गया प्रशिक्षण पर्याप्त है। उनके लिए उनकी पांच सेवाएं और छह उद्देश्य तय किए हैं, उन्हें उनके अनुरुप ही कार्य करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किसी भी अन्य बैठक और प्रशिक्षण के लिए बाध्य न किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...