लखनऊ, फरवरी 22 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने प्रदेश में स्वास्थ्य, आजीविका और महिलाओं पर केन्द्रित सामाजिक विकास कार्यक्रम शुरू किया है। इस पहल के तहत बाराबंकी के सतरिख गांव की 42 छात्राओं को सॉफ्ट और डिजिटल स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीआईआई परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने उद्योग जगत से सरकारी संस्थानों में उपकरणों की कमी दूर करने में सहयोग की अपेक्षा की। प्रमुख सचिव सामाजिक कल्याण एल. वेंकटेश्वरलू ने इस मौके पर कहा कि उद्योग जगत राज्य के विकास में बेहतर हिस्सेदारी प्रस्तुत कर सकता है। सीआईआई उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष स्मिता अग्रवाल ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य और आजीविका से जुड़ी चुनौतियों के समाधान में उद्योग महत्वपूर्ण भू...