मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। साइबर ठगी की काली कमाई सफेद करने के लिए एनजीओ के नाम पर खोले गए बैंक खाते के इस्तेमाल का बड़ा मामला सामने आया है। दिल्ली में बैठे शातिरों ने मधुबनी के एनजीओ के नाम पर सीसी खाता खुलवाया और उसमें साइबर ठगी के 8.33 करोड़ रुपए डाले। इतनी बड़ी रकम की मुजफ्फरपुर में तीन दिन में निकासी कर ली गई। अमेठी से मुजफ्फरपुर पहुंचे शातिर के एजेंट से खाता उपलब्ध कराने वाले ने गुरुवार को तीन करोड़ रुपए कमीशन मांगा तो दोनों में झगड़ा हो गया। होटल में हुए विवाद पर पुलिस पहुंची तो इस बड़े खेल का भांडा फूटा। साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि दिल्ली में बैठे साइबर ठगी रैकेट के सरगना प्रमोद कुमार के नेटवर्क से जुड़े चार शातिर पकड़े गए हैं। अमेठी के गौरीगंज का निवासी अभिषेक पांडेय, मधुबनी के धर्मडीहा का निव...