नोएडा, दिसम्बर 23 -- नोएडा। जिला अस्पताल के एक वरिष्ठ परामर्शदाता पर सार्थक फाउंडेशन एनजीओ ने कार्यवाहक सीएमएस पद के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले में प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने मेरठ मंडलायुक्त से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, डॉक्टर का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। एनजीओ का आरोप है कि जिला अस्पताल में तैनाती के बाद डॉक्टर लगातार कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनाती के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। इसको लेकर संस्था की ओर वरिष्ठ परामर्शदता के खिलाफ मुख्यमंत्री को शिकायत दी गई है। इसमें शासनादेश का हवाला भी दिया गया है कि जिस कर्मचारी पर कोई जांच चल रही हो, उसे पदोन्नत या संवैधानिक पद का कार्यभार नहीं दिया जा सकता। इसमें डॉक्टर के खिलाफ बांदा में हुई जांच की कापी भी भेजी गई है। जिला अस्पताल प्रबंध...