गाज़ियाबाद, नवम्बर 1 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की पत्नी से एनजीओ के स्थायी प्रमाण पत्र के नाम पर दो लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। रुपये देने के काफी दिनों बाद भी जब स्थाई प्रमाण पत्र नहीं मिला तो उन्होंने इसका कारण पूछा। जिसके बाद उन्हें धमकी दी गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लाजपत नगर में रहने वाली सुचिता सिंह के पति अमित सिंह तेवतिया यूपी पुलिस में एसआई हैं। वह गाजियाबाद में ही तैनात हैं। सुचिता सिंह एक एनजीओ चलाती हैं, जिसका स्थायी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उन्होंने ऑनलाइन तलाश की थी। इस दौरान उन्हें एमएस वैभव कॉर्पोरेट सर्विस नामक फर्म मिली। उस पर दिए मोबाइल नंबर पर फोन किया तो संचालक पंकज झा नाम के व्यक्ति से बात हुई। उसने उन्हें अपने कार्यालय बुलाया...