लखीसराय, दिसम्बर 31 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को एचआईवी एड्स एवं बचाव के लिए एनजीओ कर्मी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा के अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूह सदस्य को एचआईवी एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के डीपीएम अरविंद कुमार राय ने बीमारी से बचाव के लिए क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के बारे में बारीकी से बताया। पीड़ित व्यक्ति के इलाज एवं सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में भी बताया। डीपीएम ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समूह के लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति सही जानकारी उपलब्ध कराना एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। बीमारी से प्रभावित एवं संवेदनशील परिवार के लिए उपलब्ध सामाजिक सुरक्षा योजना की जानकारी देकर समुदाय स्तर पर जागरूक...