धनबाद, फरवरी 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के सभी एनजीओ ने एक मंच पर पहुंचकर एनजीओ एसोसिएशन का गठन किया। इसमें सर्वसम्मति से संतोष विकराल को अध्यक्ष और मगधेश कुमार को सचिव चुना गया। रविवार को जिले के एनजीओ से जुड़े लोगों की बैठक हुई। बैठक में धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में वन नेशन, वन इलेक्शन के महत्व पर भी प्रकाश डाला और इसे देश की राजनीतिक स्थिरता के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से देश में बार-बार होने वाले चुनावों की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकता है, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी। इस संगठन को बनाने में सत्यजीत कुमार का विशेष योगदान रहा। कमेटी के पदाधिकारी नई कमेटी में संरक्षक अनिल सिंह (जीवन फाउंडेशन), तापस चक्रवर्ती (अर्पण फाउंडेशन), अध्यक्ष...