लखीसराय, दिसम्बर 2 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। शिक्षांचल क्षेत्र अंतर्गत संचालित 88 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन (मिड-डे मील) योजना के तहत इस माह से नई व्यवस्था लागू की गई है। इसमें लखीसराय के 22 एवं बड़हिया के सड़क किनारे स्थित 28 विद्यालयों में 1 दिसंबर से तथा शेष विद्यालयों में 1 जनवरी 2026 से एनजीओ के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह व्यवस्था बालाजी सामाजिक विकास समिति के सहयोग से प्रारंभ की गई है। पहले विद्यालयों में ही भोजन स्थानीय स्तर पर मेनू के अनुरूप तैयार होता था। नई व्यवस्था में भी पूर्व निर्धारित मेनू के अनुसार ही भोजन उपलब्ध कराया जाना है। सोमवार को साप्ताहिक मेनू के अनुसार चावल एवं सब्जी-युक्त दाल उपलब्ध कराई गई, लेकिन पहले ही दिन गुणवत्ता और प्रबंधन संबंधी कई शिकायतें सामने आईं। ------ कई विद्यालयों से...