लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ। पहले सत्र में डॉ. प्रविश प्रकाश ने विद्यार्थियों को टैगोर लाइब्रेरी की पंजीकरण प्रक्रिया, संसाधनों और आधुनिक डेटाबेस के बारे में बताया। इसके बाद डॉ. रूपा शंकर ने आत्म जागरूकता और व्यक्तिगत विकास पर व्याख्यान दिया। स्वास्थ्य सत्र में डॉ. भारतेश शेट्टी और मेदांता फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने टीबी उन्मूलन के बारे में चर्चा की। आईपीई ग्लोबल के अरविंद पांडेय ने विद्यार्थियों को एनजीओ, सीएसआर और अंतरराष्ट्रीय विकास क्षेत्र में करियर अवसरों के बारे में बताया। उम्मीद फाउंडेशन के प्रदीप ने स्माइल प्रोजेक्ट के अनुभव साझा किए, जिसमें पर्यटन स्थलों पर भीख मांगने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और गरीबी उन्मूलन की पहल शामिल ह...