कन्नौज, मार्च 7 -- तालग्राम, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को उत्कृष्ट एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने पर जिले के तालग्राम ब्लॉक के ग्राम ताहपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत नेशनल प्रमाण पत्र हासिल किया है। राष्ट्रीय असेसमेंट में आयुष्मान आरोग्य मंदिर ताहपुर को 86.26 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में पहला प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर जिले से लेकर तालग्राम क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी की लहर है। इसके साथ परिवार नियोजन, केयर इन प्रेग्नेंसी व शिशु देखभाल में भी इतने ही अंक हासिल किए है। यह कन्नौज जनपद का पहला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है। जो राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत राष्ट्रीय स्तर प्रमाणित हुआ है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गुण...