अररिया, मार्च 7 -- मूल्यांकन के नतीजों पर टीम ने जताया संतोष, सेवाओं की बेहतरी को लेकर दिया जरूरी सुझाव अररिया, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल के एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर दो सदस्यीय राज्यस्तरीय मूल्यांकनकर्ताओं की टीम ने सदर अस्पताल का दौरा किया। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल पहुंचे मूल्यांकनकर्ताओं में डॉ राजीव कुमार व राजकमल शर्मा शामिल थे। मूल्यांकन की प्रक्रिया के दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का गहनता पूर्वक मुआयना किया। मूल्यांकन के उपरांत उन्होंने इसके नतीजों पर संतोष जाहिर की। कहा कि एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर सदर अस्पताल प्रशासन का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को आवश्यक सुधार के लिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिये। ताकि केंद्रीयप्रमाणीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके। मूल्यांकन प्रक्रिय...