वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) के अंतर्गत सर्वाधिक स्वास्थ्य इकाइयों को प्रमाणित कराने वाला देश का पहला जिला वाराणसी बन गया है। जिले की 172 स्वास्थ्य इकाइयाँ एनक्वास प्रमाणित हो चुकी हैं। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के अनुसार इन इकाइयों में 159 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 9 शहरी पीएचसी, एक सीएचसी, एक पीएचसी और 2 जिला अस्पताल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 19 इकाइयों के परिणाम लंबित हैं, जबकि 15 से 31 दिसंबर के बीच 4 सीएचसी का राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा। इसके अलावा 4 सीएचसी, 3 पीएचसी और 6 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का डेटा सक्षम पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, जिनका मूल्यांकन शीघ्र होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...