बस्ती, मई 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। नेशनल एनक्वास की दो सदस्यीय राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम ने कुदरहा सीएचसी के अधीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिसईपंडित का वर्चुअली असेस्मेंट किया गया। मूल्यांकन के दौरान 12 प्रकार की सुविधाएं जांची। इसके अलावा अन्य इंडीकेटर पर जानकारी हासिल की। सिसई पंडित सेंटर का चयन एनक्वास के लिए हुआ था। मूल्यांकन सोमवार को हुआ। टीम ने सीएचओ अंकिता चौधरी के मोबाइल एप के जरिये सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक वर्चुअली मूल्यांकन के दौरान सेंटर पर उपलब्ध सेवाओं की गहनता से जांच की और कोना-कोना देखा। भारत सरकार से नामित डॉ. सतीश प्रजापति और डॉ. एस गोरखनाथ ने स्वास्थ्य केंद्र की आधार भूत संरचना, दवा रख-रखाव और उपलब्धता, जांच घर, टीकाकरण कक्ष, प्रसव पूर्ण जांच केंद्र, परिवार नियोजन कक्ष, बायोमेडिकल बेस्ट प्रबंधन, डा...