भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बुधवार को क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक (आरपीएम) भागलपुर प्रमंडल रूप नारायण शर्मा ने सदर अस्पताल व अस्पताल परिसर में संचालित माडर्न हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के छह प्रमुख विभागों की सुविधाओं को एनक्वास (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) के मानकों पर परखा। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले वे माडर्न हॉस्पिटल में संचालित इमरजेंसी सेवाओं व माइनर ओटी (ऑपरेशन थिएटर) का निरीक्षण किया। इसके बाद वे सदर अस्पताल के एसएनसीयू, एनआरसी यानी पोषण पुनर्वास केंद्र, क्षेत्रीय पैथोलॉजी, इमरजेंसी, ब्लड बैंक व सामान्य प्रशासन को देखा-जांचा व परखा। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं को देखा गया और इन्हें एनक्वास के मानकों पर खरा उतारने के लिए कौन से संसाधन की जरूरत है, की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज द...