भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एनक्वास के राज्य स्तरीय परीक्षा में सदर अस्पताल अच्छे नंबरों से पास हो गया है। इस परीक्षा में शामिल होने के बाद अब सदर अस्पताल एनक्वास की केंद्रीय स्तरीय परीक्षा में शामिल होगा। अगर इस परीक्षा में बेहतर रैकिंग के साथ पास होता है तो सदर अस्पताल को एनक्वास का प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके अलावा निर्धारित राशि इस अस्पताल को दी जाएगी। साथ ही अस्पताल के छह विभागों को आयुष्मान योजना के तहत प्रति बेड दस-दस हजार रुपये अगले तीन साल तक दिया जाएगा। साथ ही इस अस्पताल की साख प्रतिष्ठित होगी। एनक्वास में सदर अस्पताल को मिला 95 प्रतिशत अंक सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि बीते दिनों एनक्वास की राज्य स्तरीय एनक्वास टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था, जिसका परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। इस परिणाम में...