सासाराम, मई 7 -- दावथ, एक संवाददाता। सीएचसी दावथ की एनक्वास की राष्ट्रीय टीम ने मूल्यांकन किया। टीम ने मंगलवार व बुधवार को सीएचसी में उपलब्ध सेवाएं, मरीजों का अधिकार, क्लीनिकल सेवाएं सहित अन्य मानकों का जायजा लिया। बेहतर सुविधा मुहैया कराने पर हो रहे कार्यों की जानकारी ली। राष्ट्रीय एनक्वास की टीम ने केंद्र पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं की भी जानकारी ली। असेसमेंट टीम में शामिल उतर प्रदेश से राम सुरेश चौरसिया व पश्चिम बंगाल की अनुश्री मुखर्जी ने केंद्र पर दी जाने वाली सभी सुविधाओं की गहनता से जांच की। टीम ने असेसमेंट के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सेवाएं, मरीजों का अधिकार, सपोर्ट सर्विसेज, इनपुट, क्लीनिकल सर्विसेज, इनफेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन, ओपीडी, पैथोलॉजिकल जांच, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों...