सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शोहरतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर दत्तपुर का एनक्वास होना है। स्वास्थ्य विभाग ने टीम लगाकर अधूरे कार्यों को पूरा करा लिया है। 19 सितंबर को नेशनल टीम दिल्ली में बैठकर वर्चुअल माध्यम से आरोग्य मंदिर का जायजा लेगी। इस दौरान टीम तैनात सीएचओ, एएनएम व आशा से बातचीत कर सेवाओं के संदर्भ में जानकारी लेगी। टीम के मानक पर आरोग्य मंदिर के खरा उतरने पर एनक्वास सर्टिफिकेट के लिए इसका चयन कर लिया जाएगा। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग जनपद में स्वास्थ्य केंद्रों की दशा को बेहतर करने में जुटा है। सेवाओं को बेहतर कर विभाग के तय मानक पर खरा उतराने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद उक्त केंद्रों का एनक्वास कराया जा रहा है, ताकि फैसिलिटी की बेहतरी की जानकारी हो सके और लोग सेवाओं का लाभ उठा सके। इसी क्र...