फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- अच्छी खबर: एनक्वास अवार्ड पाने में जनपद सबसे आगे फिरोजाबाद। मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं एवं अन्य सुविधाएं देने में जनपद का स्वास्थ्य विभाग सबसे आगे है। अभी हाल ही में 27 स्वास्थ्य इकाइयों द्वारा एनक्वास अवार्ड (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) जीतने में मंडल में पहला स्थान प्राप्त किया। अब विभाग द्वारा 123 स्वास्थ्य इकाइयों को अवार्ड की सूची में शामिल करते हुए शासन के समक्ष भेजा है। यह अवार्ड शासन की सिफारिश पर केंद्र सरकार की टीम द्वारा निरीक्षण के बाद प्रदान किया जाता है। नोडल अधिकारी डॉक्टर रवीश कुमार द्वारा बताया गया कि पिछली बार केंद्र सरकार द्वारा जनपद के 27 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को एनक्वास अवार्ड प्रदान किया था। मंडल में अभी तक इतनी बड़ी संख्या में किसी भी जनपद द्वारा अवार्ड अपने नाम नहीं किया। उन्होंन...