मधुबनी, अक्टूबर 7 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर जिले के चयनित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के कर्मियों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पिरामल के सहयोग से दिया गया। प्रशिक्षण में प्रभारी अधीक्षक, सदर अस्पताल, उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने नोडल पदाधिकारी, स्टाफ नर्स, सीएचओ एवं एएनएम को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सात फैसिलिटी को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। इसमें टीकाकरण, ओपीडी, दवा वितरण (151 प्रकार की दवा), एमसीडी जांच (14 प्रकार की जांच), साफ सफाई, वैलनेस, डे केयर (फर्स्ट एड की सुविधा) शामिल है। उसके बाद असेसमेंट किया जाएगा। 70 प्रतिशत से ऊपर प्राप्तांक पर नेशनल सर्टिफिकेशन मिलेगा। इसके बाद प्रतिवर्ष उक्त हे...