सहारनपुर, नवम्बर 25 -- छुटमलपुर। भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक समिति की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में पहुँचकर सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की। एनक्यूएएस टीम में शामिल जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल की डॉक्टर जय कौशल वी, सीएमओ कार्यालय मुरादाबाद के डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में विभिन्न बिंदुओं का मूल्यांकन किया।डा० जया कौशल ने बताया कि सुविधाओं का मूल्यांकन आठ क्षेत्रों में विभाजित किया गया है जिनमें सेवा प्रावधान, आपातकालीन रोगी अधिकार, फार्मेसी, ऑपरेशन थिएटर,कूडा निस्तारण,रसोई सेवाएं, डॉक्यूमेंट रखरखाव इनपुट, सहायता सेवाएं, दैनिक देखभाल, संक्रमण नियंत्रण,गुणवत्ता प्रबंधन ...