पूर्णिया, फरवरी 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तीन स्तर पर प्रमाणीकरण के लिए लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। जिसमें पहले चरण में कायाकल्प, दूसरे चरण में लक्ष्य एवं तीसरे चरण में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को मिल रही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाती है। एनक्यूएएस कार्यक्रम के तहत मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए राज्य स्तरीय टीम में शामिल पिरामल स्वास्थ्य के डॉ प्रवीर रंजन मोहराना और डॉ समित कुमार सरकार द्वारा जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूर्णिया कोर्ट का निरीक्षण किया गया...