रांची, अगस्त 7 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में गुरुवार को नार्को कोआर्डिनेशन सेंटर की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा मादक द्रव्य पदार्थों के नियंत्रण के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा अफीम की खेती के मामले में की गई एफआईआर, एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई एवं अन्य कार्रवाई की जानकारी दी गई। प्रस्तुत प्रतिवेदनों के सभी बिंदुओं की उपायुक्त द्वारा समीक्षा की गयी एवं सभी संबंधित अधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त ने थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी को आपसी समन्वय के साथ अपने संबंधित क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती एवं अन्य मादक द्रव्य पदार्थों को चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का न...